उदित राज एक समय दलित पॉलिटिक्स ही किया करते थे और दलित नेता की छवि की बदौलत ही उन्हें बीजेपी से सांसद बनने का मौका मिला था। 2019 में पुरजोर कोशिश के बावजूद वह अपना टिकट नहीं बचा पाए। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने का फैसला किया और आज भी कांग्रेस के साथ बने हुए है! उदित राज की एक खास बात यह है की वो हर मुद्दे को दलित बनाम ब्राहण या फिर आरक्षण से जोड़कर पेश करते है! ट्विटर पर काफी सक्रिय भी रहते है और आये दिन किसे नए टॉपिक पर ज्ञान देने की नाकाम कोशिश जारी रखते है!

अप्पने आदत से मजबूर उदित राज ने कंगना रनौत को मिले Y लेबल सिक्योरिटी पर भी ट्वीट करके अपना दुःख जताया और इस मसले को भी उन्होंने आरक्षण से जोड़कर पेश करने की कोशिश करी, हालाँकि टवीटर यूजर्स ने नेता जी का जमकर क्लास भी लगाया! उदित राज ने कगना को मिले सिक्योरिटी पर ट्ववीट करते हुए लिखा “2009 में मुझे मिली Y+ सिक्यरिटी इस सरकार ने छीन लिया। क्योंकि, मैं आरक्षण की लङाई लङता हूँ। कंगना रानौत ने आरक्षण का विरोध किया इसलिए सुरक्षा दिया।”

इस पर कुछ यूजर्स ने बहुत ही शानदार जबाब दिया है: – सुरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा “तुम्हे तो z+की सुविधा की जरूरत है तुम ही कांग्रेस के भावी अध्यक्ष पद के दावेदार है” वही एक दूसरे यूजर ने जबाब देते हुए लिखा “किसी भी विषय मे दलित कार्ड खेलना इस का धंधा भी है और मजबूरी भी है,क्योंकि इस गधे को बेचने भी जाओ तो गधे वाले दाम भी नहीं मिलेंगे

आपको बता दे, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को आज केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षी दी गई है। इसपर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा। अभिनेत्री ने कहा कि शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा।