Home > उत्तराखण्ड > शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी शहीद भगत सिंह की जगह चंद्रशेखर आजाद को किया याद, हुई ट्रोल

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी शहीद भगत सिंह की जगह चंद्रशेखर आजाद को किया याद, हुई ट्रोल

शिवसेना नेता और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शहीद भगत सिंह की जयंती पर ट्वीट करने को लेकर काफी ट्रोल हो रही है। दरअसल प्रियंका ने जो ट्वीट किया उसमें फोटो तो शहीद भगत सिंह की लगा दी लेकिन लिखा चंद्रशेखर आजाद के बारे में। हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने वो ट्वीट हटा दिया।

प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पूरे मामले पर सफाई भी दी। प्रियंका चतुर्वेदी की इस गलती पर यूपी सरकार के मीडिया सलाहकार ने टिप्पणी की तो दोनों के बीच ट्विटर वार शुरू हो गई। प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार ट्वीट किया, ‘दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे- चंद्रशेखर आजाद’। इस ट्वीट के साथ उन्होंने सबसे ऊपर शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘शहीद भगत सिंह जी को जयंती पर नमन। शर्म की बात है कि कुछ लोग चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह जी में फर्क तक नहीं जानते।’

इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि हाहा! ऐसी काफी गलतियां तो प्रधानमंत्री जी और मोदी जी के ट्विटर अकाउंट से भी निकल आएंगी! चलिए कोई नहीं स्पेलिंग मास्टर, मेरे कुछ पुराने LED लाइट्स और भी ट्वीट्स हैं उसकी हिंदी और गणित पर भी ‘प्रकाश’ डालें!’

इसके बाद मृत्युंजय कुमार ने प्रियंका का एक और पुराना ट्वीट निकाला और लिखा कि ‘राजनीति है कोई भी घुस सकता है। पार्टी और विचारधारा को लात मारने वाले घुस सकते हैं तो पुलिसवाला क्यूं नहीं? और सीडी नहीं सीढ़ी होता है। ना गणित अच्छी ना हिंदी।’