Home > राजनीति > खुशबू सुंदर ने भेजा इस्तीफा, आज भाजपा में होंगी शामिल, कांग्रेस छोड़ने की बताई वजह

खुशबू सुंदर ने भेजा इस्तीफा, आज भाजपा में होंगी शामिल, कांग्रेस छोड़ने की बताई वजह

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी खबरें हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुशबू सुंदर ने अपना इस्तीफा भेज दिया है। अपने इस्तीफे में खुशबू सुंदर ने लिखा कि उनके जैसे लोग, जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं, उन्हें पार्टी में ऊंचे पदों पर बैठे कुछ लोगों द्वारा दबाया जाता है।

खुशबू सुंदर ने लिखा कि जिन लोगों की जमीनी स्तर पर या जनता के बीच कोई पहचान नहीं है, वो नियम व शर्ते तय करते हैं। उन्होंने लिखा कि वह पार्टी में किसी पद की लालसा या प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं जुड़ी थीं और 2014 के चुनाव में हार के बाद जब पार्टी अपने बुरे दौर से गुजर रही थी, तब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। खुशबू ने लिखा कि काफी सोच-विचार के बाद वह पार्टी से अपना नाता तोड़ रही हैं।

खुशबू सुंदर के इस्तीफे के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया। ऐसी खबरें हैं कि खुशबू सुंदर आज दिल्ली में भाजपा की केन्द्रीय नेतृत्व की टीम से मुलाकात कर सकती हैं। यह सब कुछ ऐसे वक्त में हो रहा है, जब तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने 2014 में डीएमके छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था। पार्टी ने उन्हें एआईसीसी प्रवक्ता के रूप में तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं।