Home > उत्तराखण्ड > मुनव्वर राना ने कही ‘संसद को गिराकर खेत बनाने की बात’ पत्रकार सुशांत सिन्हा शायर को दिया नया नाम, बोले- इस..

मुनव्वर राना ने कही ‘संसद को गिराकर खेत बनाने की बात’ पत्रकार सुशांत सिन्हा शायर को दिया नया नाम, बोले- इस..

मशहूर शायर मुनव्वर राना एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने किसान आंदोलन पर एक शेर लिखा है, जिस पर विवाद हो गया है. अपने शेर में मुनव्वर राना ने संसद को गिरा कर खेत बनाने की बात कही है, सेठों के गोदामों को जला देने की बात कही है. मुनव्वर राना के शेर पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि ऐसे लोगों का विरोध कानून से नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी से है. हालांकि विवाद के बाद मुनव्वर राना ने अपना शेर डिलीट कर दिया.

मुनव्वर राना ने किसान आंदोलन पर एक शेर लिखा है, जिस पर विवाद हो गया है. अपने इस शेर में मुनव्वर राना ने संसद को गिरा कर खेत बनाने की बात कही है और सेठों के गोदामों को जला देने की बात कही थी. उन्होंने ने इस शेर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, हालांकि विवाद होने पर होनें इसे डिलीट कर दिया.

“इस मुल्क के कुछ लोगों को रोटी तो मिलेगी, संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो…अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुक़द्दर, सेठों के बनाये हुए गोदाम जला दो…मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं, गर्दन को उड़ाओ, मुझे या ज़िंदा जला दो.”

मुन्नवर राणा की इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है, इसी कड़ी में पत्रकार सुशांत सिन्हा ने तंज कसते हुए लिखा, “ये आग लगानेवाला ट्वीट डिलीट क्यों कर दिया कायर साहब… मेरे मतलब है शायर साहब?”

ट्वीट डिलीट क्यों किया सवाल के जवाब में मुनव्वर राना ने कहा, “इतनी गालियां खाने के लिए भी हम तैयार नहीं थे. क्योंकि अब हमारा मुकाबला अगर ट्रंप से किया जाए, जिस तरह से ट्रंप के साथ हुआ…ट्रंप ने जो किया वो हम कर रहे हैं तब इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है. ट्रंप जैसे जाहिल से हमारा मुकाबला किया जाए…हमने 24 किताबें लिखी हैं…ट्रंप ने सिर्फ नोट छापे हैं. एक मुनव्वर राना का मुकाबला ट्रंप जैसे नॉनसेंस से कभी नहीं हो सकता है.”