New Delhi: विदेश यात्रा से लौटने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम समेत बीजेपी नेतृत्व पर खूब हमला किया। राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पहचान से एक तरह की अनभिज्ञता जताते हुए कहा था कि वे होते कौन हैं? जिनकी बातों का मुझे जवाब देना है।
राहुल गांधी ने कहा कि जे.पी. नड्डा “वह कौन हैं और मुझे उनकी बात का जवाब क्यों देना चाहिए। क्या वह मेरे प्रोफेसर हैं? मैं उन्हें नहीं, देश को जवाब दूंगा।” राहुल ने यह भी कहा कि उनके पास चरित्र है. उन्होंने कहा, “मैं मोदीजी या किसी और से नहीं डरता। मैं एक साफ-सुथरा व्यक्ति हूं. वे मुझे गोली से उड़ा सकते हैं. मैं एक देशभक्त हूं, और मैं अपने देश की रक्षा करता हूं और यह काम मैं करता रहूंगा, भले ही मुझे अकेले खड़े रहना पड़े। मैं उनसे ज्यादा कट्टर हूं।”
राहुल के इस वयान के बाद कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ओछे पोस्ट और कमेंट्स करने में लग गए है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक और कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने भी एक पोस्ट किया और जेपी नड्डा का मजाक उड़ाया। अलका ने लिखा, “नड्डा गिरा गड्डे में,
गड्डे में था पानी,
नड्डे को याद आ गई नानी,
ख़तम हो गई भाजपा की कहानी।।”
राहुल गांधी के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। बीजेपी के कार्यकर्ता जेपी नड्डा के साथ खड़े है। अलका के इस ओछी ट्वीट के जबाब में डॉ. वी गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा, “मैडम, कुछ तो लिहाज़ कीजिये अपनी सस्ती शख्सियत का ,क्यू लेडी “संजय राउत “बनने पर तुली है ! सम्हाले आपने आप, को औंधे मुँह गिर रही है आपकी गरिमा।”
सलिल माथुर नाम के यूजर ने लिखा कि जेपी नड्डा कौन हैं?? यह पूछना राहुल गांधी का खोखलापन है वो भी तब जब नड्डा और उनकी पार्टी, इनकी पार्टी और वंशवाद को धूल में मिला रहे हैं। वहीं, अभिषेक ने लिखा- ’52 सीटों के साथ भी कांग्रेस का घमंड चरम पर है। याद रखिए 2014 में प्रियंका वाड्रा ने भी अमेठी में पूछा था कि स्मृति इरानी कौन हैं?’