तापसी पन्नू के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग के 3 मार्च को हुए रेड के बाद आज अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोडी है और कहा है कि वो इतनी सस्ती नहीं हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर रेड से जुड़ी तीन बातों का जिक्र किया है। उनके ट्वीट्स पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया है और कहा है कि हमेशा वो सस्ती ही रहेंगी। दरअसल कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने साल 2019 में तापसी पन्नू को ट्वीट कर कहा था कि वो कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलातीं हैं। रंगोली ने इस ट्वीट में तापसी को ‘सस्ती कॉपी’ कहा था।
कंगना ने तापसी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी क्योंकि तुम सब लोग रेपिस्ट के फेमिनिस्ट हो। तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप (अनुराग कश्यप) पर टैक्स चोरी के लिए 2013 में भी रेड पड़ी थी। सरकारी अधिकारियों की रिपोर्ट बाहर आ चुकी है और अगर तुम दोषी नहीं हो तो उनके खिलाफ कोर्ट जाओ, इस पर सफाई दो.. कम ऑन सस्ती।’
तापसी पन्नू ने शनिवार को किए गए अपने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘मुख्य रूप से तीन चीज़ों की तीन दिनों तक गहन जांच पड़ताल की गई। ‘कथित’ बंगले की चाबी, जिसकी मैं मालकिन हूं और वो पेरिस में है क्योंकि मैं गर्मी की छुट्टियां वहां मनाती हूं।’
तापसी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘पांच करोड़ रूपए की कथित रसीद ताकि मुझे फंसाया जा सके और भविष्य में इसका इस्तेमाल किया जा सके, क्योंकि उन पैसों से मैंने पहले ही इंकार कर दिया था।’ आपको बता दें कि इनकम टैक्स अधिकारियों का कहना है कि तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ की नकद राशि के सबूत मिले हैं।
तापसी ने अपने तीसरे ट्वीट में अभिनेत्री कंगना रनौत की तरफ़ इशारा करते हुए लिखा, ‘माननीय वित्त मंत्री के अनुसार, 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं।’