Home > उत्तराखण्ड > स्वामी यति नरसिंहानंद जी के जीवन, मन्दिर और मिशन के लिए आगे आये कपिल मिश्रा, अबतक इकठ्ठा हुए 21 लाख

स्वामी यति नरसिंहानंद जी के जीवन, मन्दिर और मिशन के लिए आगे आये कपिल मिश्रा, अबतक इकठ्ठा हुए 21 लाख

This campaign is initiated by the Sanjeev Newar and supported by Kapil Mishra to safeguard, protect and support “Devi Dasna Mandir” and the temple administration.

कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से हिन्दू हित के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर व मंदिर के पुजारी स्वामी यति नरसिंहानंद की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऑनलाइन फण्ड राइज़िंग की कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन के माध्यम से 51,00000 रुपये जुटाने का लक्ष्य है जिसे डासना देवी मंदिर और पुजारी की सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक लगभग 21 लाख रुपये सहयोग राशि के रूप में इकठ्ठा हो चेक है।

डासना देवी मंदिर व पुजारी के लिए फण्ड इकट्ठा करने के लिए Crowdkash . Com वेबसाइट पर यह कैंपेन चलाया जा रहा है। और कैंपेन की डिटेल निम्नलिखित है:-

The funds collected through this campaign will be utilized for the following purposes:-

  1. Better surveillance in and around the temple.
  2. Security for the priest
  3. Welfare of the priest and everyone associated with the temple during this Covid lockdown
  4. Other misc charges and expenses
  5. Regular anna dhanam for devotees.

गौरतलब हो, कुछ दिन पहले कपिल मिश्रा ने अमानतुल्लाह खान द्वारा स्वामी यति नरसिंहानंद को धमकी दिए जाने को लेकर यूपी पुलिस को एक पत्र भी लिखा था। उस पत्र में अमानतुल्लाह खान के उस ट्विट के बारे में बताया था, जिसमें अमानतुल्लाह ने गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के पुजारी पर टिप्पणी की थी। कपिल मिश्रा ने लिखा था कि अमानतुल्लाह द्वारा 3 अप्रैल को किए गए ट्वीट देश में धार्मिक और सांप्रदायिक भावनाएं भड़का सकता है।

कपिल मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा था कि अमानतुल्लाह जानबूझकर देश में विभिन्न समुदायों के बीच सदभाव को बिगाड़ना चाहता है। वो हिंदुओं और हिंदू संतों के खिलाफ बदनीयत से कैंपन चला रहा है। इस पत्र में कपिल मिश्रा ने डासना देवी मंदिर के नरसिंहानंद सरस्वती का जिक्र करते हुए लिखा था कि अमानुतल्लाह की सुनियोजित स्टेटमेंट लोगों को डासना देवी मंदिर के महंत की हत्या के लिए उकसाने वाली है।