Home > उत्तराखण्ड > कोरोना में जरूरतमंदों की मदद ना करने पर ट्रोल हुए अभिषेक, एक्टर ने ऐसे दिया जवाब

कोरोना में जरूरतमंदों की मदद ना करने पर ट्रोल हुए अभिषेक, एक्टर ने ऐसे दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर पर कभी भी जवाब देने से पीछे नही हटते। खासकर जब उन्हें लोग ट्रोल करते है या उन्हें लेकर कोई गलत बात करता है, तो वे उसे जवाब देने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है। ट्विटर पर एक यूजर ने कोरोना महामारी के बीच अभिषेक को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाने की कोशिश की तो एक्टर ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अभिषेक बच्चन ने लोगों को पॉजिटिविटी देने के लिए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “आप सभी के लिए वर्जुअल हग। इस वक्त सभी को प्यार की जरूरत है. ऐसे समय में मास्क जरूर पहनें”। अभिषेक के ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि “आशा है कि आपने हग भेजने के अलावा भी कुछ किया होगा। लोग बिना ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड न मिलने की वजह से मर रहे हैं। सिर्फ हग से कुछ नहीं होगा सर।”

यूजर के इस ट्वीट पर अभिषेक ने जवाब दिया। अभिषेक ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि “जी हां, मैम। अब मैं सोशल मीडिया पर कुछ नहीं बोल रहा इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ कर नहीं रहं हूं। हम सभी अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल सिचुएशन ठीक नहीं है तो ऐसे में प्यार और पॉसिटिविटी भी आपकी मदद कर सकती है।”

बता दे, हाल ही में अभिषेक ने ‘रंग दे बसंती’ के एक्टर कुणाल कपूर के पोस्ट को री-शेयर किया था। ये पोस्ट ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर था। पोस्ट में लिखा था कि “कोई जो मदद करना चाहता है वह जान ले कि मिशन ऑक्सीजन कैंपेन लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर्स पहुंचाने के लिए देशभर के लोगों से रुपये बंटोर रहा है। आप भी डोनेट करें, शेयर करें और री-ट्वीट करें। छोटे से छोटा कॉन्ट्रिब्यूशन जरूरी है।” अभिषेक बच्चन ने भी इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्लीज डोनेट करें और जरूरतमंदों तक इसे बढ़ाने में मदद करें।