देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजधानी दिल्ली के AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है।” पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।”

प्रधानमंत्री को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद उनके विरोधियों ने तंज कसने में कोई कसर नही छोड़ी। गोरखपुर हॉस्पिटल में लापरवाही बरतने के आरोपी रहे डॉ. कफिल खान ने ट्विटर पर पूछा, “क्या नरेन्द्र मोदी सर् ने आज वैक्सीन के 250 रुपये AIIMS को दिया”

कफिल खान के इस ट्वीट BJP नेता और दिल्ली प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मजेदार जवाब दिया, उन्होंने लिखा, “सेलैंडर चोर @drkafeelkhan सरकारी अस्पताल में वैक्सीन मुफ्त है । सिलेंडर चोरी से टाइम मिले तो न्यूज़ देख लिया कर।”

गौरतलब है कि 2017 में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में 72 नवजात बच्चों की मौत के बाद डॉ. खान को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया था। उसे बाद में गिरफ्तार भी किया गया था।

डॉक्टर कफील पर यूपी पुलिस द्वारा 2 साल जाँच के बाद लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप हटा दिए गए थे। हालाँकि उस पर अभी भी निजी प्रैक्टिस चलाने और दो अन्य आरोप लगे हुए हैं। 9 महीने जेल में बिताने के बाद उसे 2018 में रिहा कर दिया गया था। लेकिन अभी भी वो अपनी नौकरी से सस्पेंड है।