Home > उत्तराखण्ड > नहीं रहे तारक मेहता में “टप्पू” का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के पापा, कोरोना के चलते निधन

नहीं रहे तारक मेहता में “टप्पू” का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के पापा, कोरोना के चलते निधन

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक तरीके से अपना असर दिखा रही है और लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। बॉलिवुड और टीवी इंडस्ट्री से भी आए दिन बुरी खबरें सामने आ रही हैं। अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का कोरोना से निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे कोविड से जूझ रहे थे और करीब 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे।

टप्पू का किरदार निभाने वल्द भव्य गांधी के पिता विनोद पेशे से कंस्ट्रक्शन बिजनेस में थे। उनके परिवार में पत्नी यशोदा गांधी और दो बेटे निश्चित और भव्य गांधी हैं। निश्चित की शादी हो चुकी है, जबकि भव्य फिलहाल करियर पर फोकस कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक 9 मई को भव्य की मौसी की बेटी और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोगी का रोल कर रहे समय शाह की बहन की शादी थी। पिता की खराब सेहत के चलते भव्य और उनकी फैमिली मुंबई में होने के बावजूद इस शादी में फिजिकल रूप से शामिल नहीं हो सके थे।

भव्य गांधी ने 4 साल पहले 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था। वह शो में वे जेठालाल (दिलीप जोशी) और दया बेन (दिशा वाकाणी) के बेटे टप्पू का रोल कर रहे थे। भव्य गांधी साल 2008 में इस शो में शामिल हुए और करीब 9 साल तक इसका हिस्सा रहे। उन्होंने शो में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी और टप्पू के नाम से काफी मशहूर हो गए थे।