सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami’s bail plea) की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अर्णब को अंतरिम जमानत दे दी। अर्नब आज शाम रिहा हो गए और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ वो अपनी गाड़ी से सभी फंस का अभिवादन किया।

अर्नब को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह है और हर कोई सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहा है। बड़े नेता से लेकर पत्रकार तक अर्णब की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जाता रहे है। इसी कड़ी में एबीपी न्यूज की पत्रकार रुबिका लियाकत ने भी ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। रुबिका ने लिखा, “हिफ़ाज़त के लिए शुक्रिया सर्वोच्च अदालत”

रुबिका के इस ट्वीट पर पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ नाम के एक यूजर ने लिखा, “खुलकर कभी अर्णब के समर्थन में तो नही आई आप.. लेकिन अब जीत हुई तो सद्भावना दिखाने आप भी आ गई”। रुबिका लियाकत ने इस यूजर कक जबाब दिया और लिखा, “आईडिया न हो तो ज्ञान न दे”

आपको बता दे अर्नब की गिरफ्तारी के दिन भी रुबिका लियाकत ने इस तरह की कार्रवाई की आलोचना की थी और रुबिका ने ट्वीट कर लिखा था- “अर्नब से सहमत हो न हो इस बात पर हम सब को सहमत होना ज़रूरी है कि उनके साथ जो हो रहा है वो सरासर ग़लत है। असहमति के मायने अगर गिरफ़्तारी है तो आगे आपकी बारी है।”