लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी अपने इस दावे को दोहराया कि ‘जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने की तैयारी कर ली है।’ बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव शुरू हो चुका है।
साथ ही चिराग ने बिहार की जनता से एनडीए का नेतृत्व करने वाली बीजेपी को भी वोट देने की अपील की।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “श्री नीतीश कुमार के सभी लोग बीजेपी के प्रत्याशियों के साथ विश्वासघात कर रहे है। सभी मतदाताओं से अपील है कि जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही हो वहां बीजेपी के प्रत्याशियों को पूरा आशीर्वाद दें। जदयू अभी से हार का बहाना बना रही है। किसी भी कीमत पर बिहार को बचाना है।”
साथ ही उन्होंने फिर एनडीए के सीएम उम्मीदवार नीतीश पर निशाना साधा और कहा- “पिछले 15 साल में बिहार बदनाम से बदहाल हो गया। पलायन, रोज़गार, बाढ़ में नहीं हुआ कोई सुधार। शिक्षक और बच्चे दोनों अपना जीवन उदासी में जी रहें हैं। प्रवासी बिहारी दूसरे प्रदेश मे बताने में शर्माते है की वह बिहारी हैं। आज फिर लोकतंत्र ने मौक़ा दिया है अपनी तक़दीर बदलने का।”
दूसरे चरण में 94 विधानसभा क्षेत्र है जो 17 जिलों में है- पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा तथा पटना में पड़ते हैं|