Home > उत्तराखण्ड > कांग्रेस नेता बोली- “85% जनता किसानों के साथ, बाकी 15% गधे है” राष्ट्रवादी दीपक कंडवाल ने दिया मुहतोड़ जबाब

कांग्रेस नेता बोली- “85% जनता किसानों के साथ, बाकी 15% गधे है” राष्ट्रवादी दीपक कंडवाल ने दिया मुहतोड़ जबाब

किसान जहा अपनी मांगों को लेकर कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है तो वही दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियाँ भी खूब सेक रही है। खासकर कांग्रेस अपनी जमीन वापस पाने के लिए किसानों के आड़ में अपने राजनीति को आगे बढ़ाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रही है। कांग्रेस के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता सभी पूरी तरह से सक्रीय है।

कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जमीन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी किसान रैली की आड़ में गुमराह करने का काम बखूबी कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस की एक महिला नेता-कार्यकर्ता शिल्पी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “देश की 85% जनसंख्या किसानों के साथ खड़ी है और बाकी 15% तो गधे हर जगह पाए जाते हैं जो देशद्रोही हैं!”

शिल्पी सिंह के इस ट्वीट पर राष्ट्रवादियों और BJP कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और उन्हें करारा जबाब दिया। इसी कड़ी में कांग्रेसियों-बामपंथियों की सोशल मीडिया पर हमेशा धुलाई करने वाले दीपक कंडवाल ने भी शिल्पी सिंह को जबाब दिया।

दीपक ने जबाब में ट्वीट करते हुए लिखा, “सही कहा आँटी देश की 85% जनसंख्या किसानों के साथ खड़ी है जो “कृषि कानून” का समर्थन कर रहे हैं और बाकी 15% गधों का काम ही विरोध करना है। आखिर बिचौलिये आकाओं की चिंता जो है। वैसे विरोध तो CAA, 370, राममंदिर का भी किया था।”

दीपक के इस जबाब को बीजेपी कार्यकर्ताओं हर राष्ट्रवादियों ने खूब पसंद किया