श्रीलंका अपने अभी तक के सबसे बड़े और गंभीर क्राइसिस से गुजर रहा है. श्रीलंका और उसके वासियों के हाल काफी खराब है. ऐसे में दुनियाभर के लोग और राजनेता इसके बारे में बात कर रहे हैं. हर तरफ श्रीलंका के क्राइसिस की खबरें छाई हुई हैं. ऐसे में श्रीलंका से आईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की इस मामले पर चुप्पी कई लोगों को खटक रही थी. अब जैकलीन ने अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है.

जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टग्राम पर एक लम्बी पोस्ट लिखी है. इसमें उन्होंने अपने देश को डिफेंड किया है. उन्होंने लिखा, ‘एक श्रीलंकाई होने के नाते मेरे देश और उसमें रहने वाले लोगों के ऐसे हाल होते देखना दिल तोड़ने वाली बात है. जब से यह क्राइसिस शुरू हुआ है, मुझे दुनियाभर से कई बातें सुनने को मिली हैं. मैं कहना चाहूंगी कि कुछ भी देखने के बाद यूं ही जल्दी से जजमेंट ना दें. दुनिया और मेरे देश के लोगों को किसी की जजमेंट की जरूरत नहीं है. उन्हें दयालुता और सपोर्ट की जरूरत है. उनकी ताकत और भलाई के लिए 2 मिनट की शांति से की गई प्रार्थना आपको उनके ज्यादा नजदीक लेकर आएगी.’

इसके आगे जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, ‘मैं अपने देश और देशवासियों से कहना चाहती हूं कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि ये समस्या जल्द समाप्त हो जाए. इसका ऐसा उपाय निकले जिससे सभी को शांति मिले और लोगों का भला हो. इस समस्या का सामना करने वालों को ताकत मिले ऐसी मेरी कामना है.’

Img

जैकलीन फर्नांडिस के पिता एलरॉय श्रीलंका से हैं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैकलीन ने कुछ श्रीलंकाई नाटकों में काम किया था. उन्होंने मिस यूनिवर्स श्रीलंका को 2006 में जीता भी था. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड के मिस यूनिवर्स 2006 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व भी किया था. 

बता दे, श्रीलंका पर कोरोना काल काफी भारी पड़ा है. श्रीलंका में इस समय फॉरेन एक्सचेंज शॉर्टेज चल रही है. ऐसे में देश में खाने और फ्यूल को इम्पोर्ट करने पर बढ़ा असर पड़ा है. इसके वजह से देशभर में पॉवरकूट, खाने की सामान की कमी और अन्य समस्याएं हो रही है. इस वजह से श्रीलंका साथी देशों से मदद की गुहार लगा रहा है.