दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंदोलनरत किसानों की मांगों को वाजिब तथा उन्हें बदनाम करने की कोशिश को पूरी तरह गलत करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) किसानों के जारी प्रदर्शन का पूरा समर्थन करती है। केजरीवाल किसान नेता राकेश टिकैत के असत्यापित एकाउंट से किए गए ट्वीट का जवाब दे रहे थे। टिकैत ने ट्वीट में किसानों के वास्ते इंतजाम करने को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था। केजरीवाल ने लिखा, ‘‘राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। आपकी मांगें वाजिब हैं। किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर गलत है।
पूरा का पूरा विपक्ष इस मौके को भुनाने में लगा हुआ है। गौरतलब हो उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी उतारने वाली है इसके मद्देनजर नजर केजरीवाल और उनकी पार्टी किसानों के जरिये यूपी में अपनी जमीन तैयार करने में जुटी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आंदोलनकारी किसानों के लिए किए गए दिल्ली सरकार के इंतजामों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर का पर पहुँचे थे।
दिल्ली सरकार द्वारा किये गए इंतजामो पर किसान नेता नरेश टिकैत के नाम से बने एक ट्विटर एकाउंट के जरिये धन्यवाद किया गया। ये एकाउंट वेरिफाईड नही है। ट्वीट में लिखा गया “.@ArvindKejriwal जी का #GazipurProtest स्थल पर किसानों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद।”
धन्यवाद किये गए इस ट्वीट के बाद अतिउत्साही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भज लगे हाथों इसको रिट्वीट करते हुए जबाब दिया और सुर्खियां बटोरी। अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “नरेश जी। आप लोग इतना संघर्ष कर रहे हैं। मैं, मेरी पार्टी और मेरी सरकार की तरफ़ से हर तरह की मदद करूँगा।”
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद कई यूजर उन्हें दिल्ली के लोगो को रही परेशानी के ऊपर ध्यान देने की बात कही और कहा कि बॉर्डर पर इस आंदोलन के वजह से बेरोजगार हुए लोगो की भी सुनिए और मदद कीजिये।