देश के मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क इनदिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लोग तनिष्क का सोशल मीडिया पर बहिष्कार कर रहे है। दरअसल तनिष्क ने अपने प्रमोशन के लिए एक नया विज्ञापन जारी किया है लेकिन वीडियो सामने आते ही लोगों ने फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर तनिष्क का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। इसके पीछे कारण था विज्ञापन में हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के से शादी का दिखाया जाना। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया।

जानिये क्या है तनिष्क के विज्ञापन में
तनिष्क के इस विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला का गोदभराई का का फंक्शन दिखाया गया है। दूसरी तरफ मुस्लिम परिवार बड़े ही प्यार से हिंदू कल्चर के हिसाब से सभी रस्मों को करता है। अंत में प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?”

पत्रकार मानक गुप्ता इस विज्ञापन के समर्थन में उत्तर गए है। उनका मानना है कि इसमें कुछ भी गलत नही दिखाया गया है। उन्होंने इसके समर्थन में एक ट्वीट किया और लिखा, “‘मुस्लिम घर’ में ‘हिंदू बहू’ के लिए हिंदू-रस्म करवाई जा रही है तो ये #LoveJehad कैसे हुआ..!!! कितना ख़ूबसूरत ऐड बनाया है @TanishqJewelry ने जहां सब ख़ुश हैं. इससे तो खुलेपन का संदेश मिलता है, boycott की जगह इसे फैलाना चाहिए #tanishq”

मानक के इस ट्वीट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा, “कितना पैसा मिल मेरे प्यारे दलाल को, शोना बाबू सच्ची सच्ची बोलो, चलो जल्दी से अपना मुँह खोलो बाबू, पैसे के लिए अपनी बहन बेटी भी बेच देंगे? कितना गिरोगे भाई”

https://twitter.com/nshuklain/status/1315908490821431296?s=19

वही एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वर्तमान परपेक्ष्य में यह संदेश है की हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम घरों में पूरी आज़ादी है धर्म की, वास्तव में यह सच्चाई से काफ़ी दूर है । @manakgupta ji”

अगर विश्व में सभी मुस्लिम इतने दूध के घुले होते तो जगह जगह आतंकवाद, हिंसा, जबरन धर्म परिवर्तन और तीन तलाक़ जैसा घिनौना क़ानून महिलाओं के ख़िलाफ़ नहीं होता ।

Logical Bharat