देश के मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क इनदिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लोग तनिष्क का सोशल मीडिया पर बहिष्कार कर रहे है। दरअसल तनिष्क ने अपने प्रमोशन के लिए एक नया विज्ञापन जारी किया है लेकिन वीडियो सामने आते ही लोगों ने फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर तनिष्क का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। इसके पीछे कारण था विज्ञापन में हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के से शादी का दिखाया जाना। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया।

तनिष्क के विज्ञापन के बहिष्कार समर्थन को लेकर लोगो मे कफ8 बहस छिड़ा हुआ है। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी पत्रकार रोहित सरदाना ने लोगो की आंखे खोलने वाली बात कही। रोहित ने ट्वीट कर लिखा, “जब देश के बुद्धिजीवी, शायर, लेखक, नेता – ‘तनिष्क’ के विज्ञापन की शान में क़सीदे गढ़ रहे थे; उसी वक्त लखनऊ में विधानसभा के बाहर अंजना उर्फ़ अईसा ने खुद को आग लगा ली”

खबरों के मुताबिक लखनऊ में विधानसभा के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है। महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाई है, जिसके उनका शरीर काफी जल गया है। 35 वर्षीय महिला का आरोप है कि उसने धर्म परिवर्तन कर आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली थी। शादी के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया।

आरोप है कि आसिफ के परिजन लगातार महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने विधानसभा के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानिये क्या है तनिष्क के विज्ञापन में
तनिष्क के इस विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला का गोदभराई का का फंक्शन दिखाया गया है। दूसरी तरफ मुस्लिम परिवार बड़े ही प्यार से हिंदू कल्चर के हिसाब से सभी रस्मों को करता है। अंत में प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?”