तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा : द राइज स्टार’ को कोरोना काल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपए का है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका सीधा असर फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन में देखने मिला।

50% ऑक्यूपेंसी में रिलीज हुई पुष्पा के लिए अनुमान लगाया था कि इसका ओपनिंग कलेक्शन 30-35 करोड़ रुपए का होगा, लेकिन इसने उम्मीदों से ज्यादा कमाई की है।

कोविड काल में रिलीज हुई साउथ की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन अच्छे रहे हैं। 13 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘मास्टर’ ने पहले दिन ही 42 करोड़ रुपए कमाए थे। 4 नवंबर को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ ने तमिलनाडु में ही 34.92 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। मोहनलाल की ‘मरक्करः लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ ने पहले दिन 6 करोड़ रुपए कमाए थे।

अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की जोड़ी हमेशा से हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद ‘पुष्पा द राइज स्टार’ में साथ आए हैं और इस फिल्म के भी दो पार्ट हैं।

अवैध धंधे पर बेस्ड है फिल्म
‘पुष्पा द राइज स्टार’ को सुकुमार ने डायरेक्ट की है। ये फिल्म चंदन के अवैध व्यापार पर बनी है। जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में उतर जाता है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना एक मजदूर लड़की के रोल में हैं। जिसके प्यार में पुष्प राज पड़ जाता है और कहानी अहम मोड़ में पहुंचती है।