Wednesday, April 16, 2025
Home > उत्तराखण्ड > छूकर तो दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद पैदल जाओगे या..ओवैसी पर रवि किशन का पलटवार

छूकर तो दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद पैदल जाओगे या..ओवैसी पर रवि किशन का पलटवार

New Delhi: यूपी के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है, रवि किशन ने ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किय था, आइये आपको पूरा मामला बताते हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी पारा चढा हुआ है, इस दौरान प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए ओवैसी ने सीएम योगी को सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी थी, इस पर टिप्पणी करते हुए गोरखपुर सांसद ने कहा, ओवैसी योगी आदित्यनाथ को छूकर दिखाएं, वो पैदल हैदराबाद वापस जाएंगे। रविकिशन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ओवैसी ने महाराज जी को टीवी चैनल पर चैलेंज किया, ओवैसी साहब, सदन में भी आपसे अकसर मुलाकात होती है और आपसे मेरी एक दो बार वार्तालाप भी हुई है।

रवि किशन ने आगे कहा, 19 को फिर सदन है, फिर बोलूंगा वहां, ओवैसी साहब वो जो आपने महाराज जी को आपने सरेआम चैलेंज किया है, देश के सामने कि योगी जी को हरा दूंगा, सुन लो ओवैसी साहब, 24 करोड़ की जनता, बीजेपी का संगठन, हिंदू युवा वाहिनी का संगठन, आपको ये चैलेंज स्वीकारता है, आप महाराज जी को हराएंगे क्या छूकर तो दिखाओ, पैदल हैदराबाद जाओगे।

बीजेपी सांसद ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ बह्मचर्य का पालन करने वाले हैं, वो रोज ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं, ओवासी आप उनके तेज से ही नष्ट हो जाओगे, ओवैसी ने सीएम योगी को 2022 में सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी थी, जिसके बाद सीएम योगी ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया था, इसके साथ ही उन्होने प्रचंड बहुमत से जीत का भरोसा भी जताया था।