मुंबई स्थित रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी की मुंबई पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी की सोशल मीडिया पर हर कोई निंदा कर रहा है। इसे बदले की भावना से करवाई बताया जा रहा है. नेता से लेकर पत्रकार तक हर कोई अर्णब गोस्वामी के समर्थन में अपनी आवाज उठा रहा है।
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अर्णब गोस्वामी के गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया और उन्होंने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा, “आज जो अर्नब गोस्वामी के साथ हुआ वो कल आप के साथ भी हो सकता है ..यदि आप असत्य के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाते!!
“समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध। जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध’
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बोला, “मुसोलिनी के दाहिने हाथ रह चुके पिता की पुत्री आज जिस प्रकार भारत मे माफियाराज स्थापित कर रही है ये आप सबके सामने है”
देखे प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो:
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “सिर्फ किसी एक चैनल के नहीं, बल्कि सभी चैनलों के अधिकार के लिए आज हम आवाज उठा रहे हैं। मां-बेटे की माफिया सरकार ने सिर्फ प्रेस के ऊपर ही आघात नहीं किया, बल्कि जब इनके पक्ष में फैसला नहीं आता तो ये मुख्य न्यायाधीश को भी नहीं छोड़ते।”