बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. मगर इस बार स्वरा को एक्टिव रहना भारी पड़ गया है. उन्होंने एक पुरानी फोटो को किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर कर दिया. जिसकी वजह से स्वरा को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. अब स्वरा ने अपनी इस गलती के लिए ट्वीट करके माफी मांगी है.

स्वरा भास्कर ने किसान आंदोलन के दौरान एक व्यक्ति की मौत की खबर को शेयर करते हुए लिखा था- बहुत गलत है… ये क्रूर अनावश्यक मौत हैं. यह सरकार के लिए शर्म की बात है. उन्हें इसे रोकने की परवाह नहीं है. शर्मनाक. स्वरा ने जो फोटो शेयर की थी वह 2018 की है.

अब स्वरा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है और लोगों से माफी मांगी है. स्वरा ने ट्वीट किया- यह पुरानी तस्वीर 2018 की है. इसका किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है. इस फोटो को शेयर करने के लिए माफी मांगती हूं.

आपको बता दें कुछ समय पहले स्वरा भास्कर भी किसानों को सपोर्ट करने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचीं. स्वरा ने किसानों के साथ बैठकर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘एक सुखद दिन, आंदोलन में शामिल किसानों और बुजुर्गों का धैर्य और दृढ़ निश्चय देखते हुए.’ फोटोज में आप देखेंगे कि स्वरा, महिलाओं प्रोटेस्टर्स के साथ बैठी हैं. वहीं एक फोटो में वह मास्क पहने नजर आ रही हैं. स्वरा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.