उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनाव अभियान में तेजी देखी जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक प्रचार वाहन पर समाजवादी पार्टी का बैनर लगा हुआ है, लेकिन उसके साथ योगी से जुड़ा एक गाना बज रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
औरैया जिले का मामला: बता दें कि यूपी चुनाव के मद्देनजर एक प्रचार वाहन पर अखिलेश यादव और डिंपल यादव की होर्डिंग लगी है। साथ में सपा का झंडा भी दिखाई दे रहा है। इसमें चर्चा का विषय यह है कि प्रचार वाहन में “आएंगे फिर योगी जी” गाना बज रहा है। गौरतलब है कि यह मामला यूपी के औरैया जिले का है।
सपा नेता ने दी थाने में तहरीर: समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन में योगी की जीत का गाना बजने से यह मामला चर्चा में है और इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल प्रचार वाहन बिधूना सीट से प्रत्याशी बनने के दावेदार सपा नेता डॉ. नवल किशोर का बताया जा रहा है। बता दें कि सपा नेता ने इस मामले में एरवाकटरा थाने में तहरीर दी है।
‘गांव की कुछ लोगों की है ये हरकत’: उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन पहाड़पुर गांव पहुंचा था। वहां वाहन चालक शौच के लिए चला गया। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने डीजे बजाने वाले को धमकाकर अपने मोबाइल से योगी की जीत का गाना बजा दिया। इसी दौरान वीडियो बनाया गया जोकि वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जानकारी होने पर थाने में शिकायत दी गई है।
इसका वीडियो शेयर करते हुए राम पाठक(@rampathaklic) नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “होर्डिंग अखिलेश की और गाना बज रहा है ‘योगी ही आएंगे’। कहीं चुनाव में भी ऐसा ही ना हो जाए। ये नजारा है औरैया के बिधूना विधानसभा क्षेत्र में सपा के प्रचार वाहन का। जिसने भी ये नजारा देखा हंसी रोक नहीं पाया।”