कृषि बिल के मसले पर विपक्ष पूरी तरह से आगबबूला है. बीते दो दिनों से देश की संसद में जोरदार हंगामा हो रहा है. सरकार के कानून से किसानों के बीच भी गुस्सा है, अब कांग्रेस इसी आंदोलन और प्रदर्शनों के दम पर अपनी पार्टी में जान फूंकने में लग गई है. सरकार के खिलाफ बने इस माहौल को कांग्रेस भुनाना चाह रही है और अपना संदेश सीधे जनता तक पहुंचाने में लग गई है. कांग्रेस को लगता है कि विपक्ष को एकजुट करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है.
अभिनेत्री नगमा जो कांग्रेस की नेता भी है उन्होंने भी सरकार को घेरने में कोई कमी नही छोड़ी है. नगमा हालांकि कृषि बिल के ऊपर नही बल्कि सरकार द्वारा निजीकरण किये जा रहे संस्थानों का मुद्दा उठाया है. नगमा अभी हाल ही में कंगना रौनत के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर चुकी है.
अभिनेत्री नगमा ने ट्विटर के जरिये सरकार पर निशाना साधा है. उन्हों सरकार द्वारा निजीकरण किये जाने के फैसले के खिलाफ लिखा “अरे भाई अगर कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ करा ही नही ……
तो तुम जो बेच रहे हो वो तुम्हारी नानी दहेज में लाई थी क्या ??”
नगमा का ये ट्वीट भाजपा समर्थको को नागवार गुजरी और उन्होंने नगमा को उन्ही के शब्दों में जबाब देना शुरू कर दिया. नगमा को जबाब देते हुए एक यूजर ने लिखा “तो कांग्रेस क्या अंडे देने के लिये सरकार में आयी थी आन्टी जी?
अभी दो सवाल ढंग के कर देंगे तो ब्लॉक करती फिरोगी।
ये प्राइवेटाइजेशन तुम्हारे महान अर्थशास्त्री मौनमोहन सिंह लेकर ही क्योॆ आये थे?
तब तो बहुत ग्रेट मूव था ये?
अब खराब हो गया?
खैर तुमको तो पता भी न होगा कि ये बला है क्या”
तो वही एक दूसरे यूजर ने नगमा को कुछ इस तरह का जबाब दिया, लिखा “इस देश के लोग आपसे ज्यादा समझदार हैं इसलिए यह बताना कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है इसकी जरूरत इस देश की जनता को नहीं है सब को सब कुछ मालूम है”