नई दिल्ली, 15 सितंबर: दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी ( जेएनयू ) के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत उमर खालिद की गिरफ़्तारी हुई है।
उमर खालिद की गिरफ़्तारी के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर उनके समर्थन में आ गई हैं और रिहाई की मांग की है और इसे लेकर एक ट्वीट किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हैशटैग आई स्टैंड विद उमर खालिद, हैशटैग फ्री उमर खालिद।
स्वरा भास्कर यही नही रुकी उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट उम्र खालिद के समर्थन और उनके रिहाई को लेकर किये उन्होंने UAPA कानून को स्क्रैप तक कह डाला जिसके तहत उमर खालिद की गिरफ्तारी है है! स्वर भास्कर के इन ट्वीट्स के जबाब में लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाया, देखिये लोगो द्वारा दिये गए कुछ जबाब.
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के पहले दिए भाषण और आरोपियों के साथ हुई बातचीत के कॉल रिकार्ड व मीटिंग और आरोपियों के बयानों में साजिशकर्ता बताते हुए उमर खालिद की गिरफ्तारी हुई है। गौरतलब है कि स्वरा भास्कर ने नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) का भी पुरजोर तरीके से विरोध किया था।