नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर मंगलवार को देशवासियों को मुबारकबाद दी और कहा कि यह समानता, भाईचारे और सहानुभूति के महत्व पर जोर देता है। उन्होंने ट्विटर पर दो फोटो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में से एक में उर्दू में लिखा हुआ है वहीं दूसरे में अंग्रेजी में लिखा हुआ है।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर इन तस्वीरों के माध्यम से कहा,”‘‘रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर ढेर सारी शुभकामनाएं। रमजान जरूरतमंदों और वंचितों की सेवा करने का महत्वपूर्ण संदेश देता है। यह समानता, भाईचारे और सहानुभूति के महत्व को पुष्ट करता है।’’ ज्ञात हो कि मंगलवार को चांद दिखने के साथ ही रमजान के महीने की शुरुआत हो गई। बुधवार को पहला रोजा रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट को टैग करके एबीपी न्यूज की पत्रकार रुबिका लियाक़त ने PM को भी रमजान की मुबारकबाद दिया। रुबिका ने लिखा, “आपको भी माहे रमज़ान की ख़ूब सारी मुबारकबाद प्रधानमंत्री जी..इस बारे के रोज़े हिंदुस्तान की कोरोना से लड़ाई के लिए… अल्लाह कामयाब करे…आमीन” इसके अलावे रुबिका लियाकत ने राहुल गांधी के भी रमजान वाले ट्वीट पर राहुल को मुबारकबाद दिया है।

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर रुबिका का मुबारकबाद देना कुछ लोगों को अच्छा नही लगा और उन्होंने रुबिका पर निशाना साधा। कमलेश पटेल नाम के यूजर ने लिखा, “हेलो अल्लाह जो निष्पक्ष पत्रकारिता ना करे उनको उठा लो इसी महीने में ?”

क्वीन ऐनी नाम की यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “कैसे रुबिका लियाकत भाई जान क्या आप रमज़ान मे सरकार की दलाली बंद कर देंगी??”

समीर खान नाम के यूजर ने लिखा, “अपने रोज़े कि हिफाजत कैसे करोगी मोहतरमा झूठ तो नस नस मे दौड़ रहा है बेशक रोज़े का अज्र तो अल्लाह ही देगा मगर खुद कि भी कोई जिम्मेदारी होती है सारे शैतान तो क़ैद हो गये मगर इन्सान के अंदर का शैतान खुला घूम रहा है”

समीर अब्बास ने लिखा, “आप को रमजान पता भी है की नहीं रुबिका जी” तो एक अन्य कमर शेख नाम के यूजर ने लिखा, “हो गई चापलूसी अब आगे बढ़ो”

https://twitter.com/TheQamarShaikh1/status/1382058564743688196?s=19

सईद साजिद ने लिखा, “दौग्ली पत्रकार अब क्या सांप सूण क्या तुझे हर तरफ तब्लिगी दिख रहे थे अब कुम्ब के मेले पर भी बोल ले ज़रा सा या सिर्फ मुस्लिमो पर बोलने का पैसा मिलता है तुझे”

गौरतलब हो, यूपी के सीएम योगी ने भी दी मुबारकबाद। इस मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी प्रदेशवासियों के रमजान की मुबारकबाद पेश की। सीएम योगी ने मुबारकबाद देते हुए कहा- पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। साथ ही सीएम ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लोग रमज़ान के दौरान घरों में ही रहकर सभी धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।