क्या पिछले एक साल से आपके बैंक खाते में घरेलू एलपीजी की सब्सिडी नहीं आई है? अगर इसका जवाब हां है तो बता दें सरकार ने घरेलू गैस पर सब्सिडी देनी बंद कर दी है। इसकी सबसे बड़ी वजह मई 2020 से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जा रही है।

दरअसल तेल और गैस सेक्टर के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया आधारित शिकायत निवारण मंच के ट्वीटर हैंडल @MoPNG e-Seva पर एक यूजर ने पूछा है, ‘ पिछले 1 साल से अधिक समय हो गया हैं लेकिन हमे एलपीजी गैस सिलिंडर की सब्सिडी नहीं मिली हैं मैने ऑनलाइन पोर्टल पे कम्प्लेन की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला ही !’

इस सवाल पर मंच की ओर से यह जवाब मिला, ‘ प्रिय ग्राहक, चूंकि 2020 मई से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जाती है।’

बता दें 1 मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एक गैस सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी, जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1080.5 रुपये। वहीं इस महीने की बात की जाए, तो समस्तीपुर में ही एक सिलेंडर के दाम 964.5 रुपए तक पहुंच चुके हैं। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में यह 80 रुपये कम यानी 884.5 रुपये का मिल रहा है, जबकि पटना में गैस 983 रुपये का मिल रहा है। अगर इसी रफ्तार से दाम बढ़ते रहे तो अगले महीने ही कीमत 1000 के आंकड़े को छू सकती है।