ट्विटर ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह की DP हटा दी है। हालांकि अमित शाह की DP में उनकी खुद की तश्वीर लगी हुई थी। ट्विटर इससे पहले भी कई बार विवादों में रहा है। इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया था जिसके बाद केंद्र सरकार के मंत्रालय की आपत्ति के बाद ट्विटर ने त्रुटि को सुधार लिया था।

अब ताजा घटनाक्रम में ट्विटर ने गृहमंत्री अमित शाह की प्रोफाइल पिक्चर ही उड़ा दिया है। और जब क्लिक करके DP को देखने पर मैसेज पॉपअप हो रहा है कि “इस तस्वीर के ओनर ने कॉपीराइट क्लेम किया है इस वजह से यह तसवीर हटा दी गई है।” ट्विटर के हिसाब से अब इंसान खुद की तसवीर भी नही लगा सकता।

आपको बता दे कि ये कॉपी राइट भी क्या ग़ज़ब चीज है। दूसरे की खींची हुई अपनी ही तस्वीर पर हमारा अधिकार नहीं होता। गृहमंत्री अमित शाह की DP ट्विटर ने सिर्फ इसलिए डिलीट कर दी कि किसी ने कॉपी राइट क्लेम कर दी है।

ये सिर्फ ट्विटर के साथ ही नही है बल्कि बहुत से पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इसी पालिसी के तहत काम करते है और कॉपीराइट को लेकर काफी स्ट्रीक्ट एक्शन लेने के लिए प्रतिबद्ध है।