Home > राष्ट्रीय > प्रियंका गांधी से जब पत्रकार ने धारा 370 पर सवाल पूछा तो समर्थकों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल।

प्रियंका गांधी से जब पत्रकार ने धारा 370 पर सवाल पूछा तो समर्थकों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल।

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक पत्रकार कमलेश शुक्ल को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस आलाकमान चुप्पी साधे हुए है और अभी तक किसी भी बड़े नेता की ओर से कोई प्रतिकिया नही आई है। गौरतलब हो कि पत्रकार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीच बाजार पीटा था। अभी ये मामला शांत भी नही हुआ कि एक और पत्रकार के साथ समर्थकों ने की अभद्रता।

अब जब उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार ने प्रियंका गांधी से धारा 370 को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जबाब नही दिया और तो और उनके साथ मौजूद समर्थकों ने पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया और धक्का दे देकर भाग दिया। लेकिन गरिमत यह रही कि यह सबकुछ कैमरे में कैद हो गई और लोग इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साध रहे है।

प्रियंका गांधी के चुप्पी और समर्थकों द्वारा एक पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार किये जाने पर भाजपा उत्तर प्रदेश प्रवक्ता सलभ मनी त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा “काशी के गरीब ब्राह्मण पंडित शैलेंद्र पाण्डेय का साहसी बेटा है नीतीश पांडेय,पत्रकारिता धर्म निभाते हुए नीतीश ने प्रियंका जी से सवाल पूछ लिया,फिर देखिए,प्रियंका की मौजूदगी में उनके अहम सहयोगी संदीप सिंह ने क्या किया,संदीप पर कार्रवाई की माँग हुई,पर संदीप सिंह का प्रमोशन कर दिया गया”

इस मामले में भाजपा के ही राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा “Glycerine आंसू बहाने वाली प्रियंका वाड्रा गांधी से जब कांग्रेसी गुंडों द्वारा एक पत्रकार के साथ मारपीट करने का प्रश्न पूछा तो भाग खड़ी हुईं
पत्रकार के साथ कि अभद्रता।